शिवपाल का ये तेवर??

इटावा। शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेकुलर मोर्चा का झंडा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जारी हो गया। पार्टी के गठन के बाद से ही बगावती तेवर में नजर आ रहे शिवपाल सिंह यादव ने अपने ट्विटर हैंडल में अपना प्रोफाइल बदलने के साथ ही भतीजे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अनफॉलो कर दिया था तथा समाजवादी पार्टी का झंडा निकाल कर फेंक दिया था।

अब उन्हांने विश्वकर्मा पूजा के मौके पर मोर्चा का झंडा जारी करके सबको एक बार फिर चौंका दिया। समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने के बाद से ही मुलायम सिंह यादव के हक और सम्मान की बात कर रहे शिवपाल ने नए झंडे में उनको भी जगह दी है। लाल, पीले और हरे रंग के इस झंडे में अब साइकिल की जगह नहीं है। इसमें एक तरफ शिवपाल की तो दूसरी तरफ बड़े भाई मुलायम यादव की तस्वीर है। सोमवार को लखनऊ से सैफई के लिए निकले शिवपाल और उनके काफिले की सभी 10 गाड़ियों में ये झंडे देखे गए। सैफई के स्टेडियम में पहली बार अपनी पार्टी का बड़ा कार्यक्रम किया। इसके लिए उन्होंने किसी प्रचार का भी सहारा नहीं लिया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाजवादी सेकुलर पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोगों ने बार-बार मुलायम व शिवपाल के नारे लगाए। ज्ञात हो कि 29 अगस्त को सपा संरक्षक शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा का गठन किया था। हालांकि, समाजवादी पार्टी में रहने के बावजूद उन्होंने पांच सितंबर को अपनी गाड़ी से पार्टी का झंडा हटवा दिया था। इसके बाद से ही सेकुलर मोर्चा के नए झंडे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।