कुवैत में पति की तबीयत खराब होने पर पत्नी ने पीएम समेत विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर की उपचार कराने की मांग, मनोज सिन्हा से भी लगाई गुहार





बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के पलिवार निवासी छन्नूलाल राजभर पुत्र लालचंद राजभर की कुवैत मे अत्यधिक तबियत खराब हो जाने पर पत्नी रेनू राजभर ने भारत के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर कुवैत में समुचित इलाज कराने व अति शीघ्र देश वापसी की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि छन्नूलाल राजभर एक वर्ष पूर्व रोजी-रोटी की तलाश में कुवैत की एक कम्पनी में वेल्डर का काम करने गये। पर बीते चार माह से वह बार-बार अत्यधिक उल्टी होने से वह गम्भीर रूप से बीमार हो गये हैं। भाई रामधीर राजभर को फोन कर बताया कि कम्पनी जनरल टिकट होने पर ही भारत भेजने को कह रही है। पत्नी रेनू राजभर ने प्रधानमंत्री समेत विदेश मंत्री, मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर तत्काल कुवैत में उचित इलाज एवं जल्द से जल्द घर वापसी की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एमएलसी चंचल ने जनचौपाल में सुनी समस्याएं, पैतृक गांव में चलाया परिवार संपर्क अभियान
मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूरे होने पर चलाया गया अभियान, जन-जन में बांटा पत्र >>