एमएलसी चंचल ने जनचौपाल में सुनी समस्याएं, पैतृक गांव में चलाया परिवार संपर्क अभियान





सैदपुर। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने रविवार को नगर स्थित डाक बंगले में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उद्योग व्यापार समिति ने एमएलसी से नगर की व्यापारिक समस्याओं से कहीं। वहां मौजूद कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य व सादात थानाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी को मास्क दिया। उचौरी के युवा नेता रोहित गुप्ता बुलट ने उचौरी नहर से अमदहीं मार्ग पर पिच रोड की मांग की। कहा कि रोड बन जाने से लोगों को सुविधा होगी। वहीं गोपालपुर निवासी डा. मृत्युंजय ने अपने जमीनी विवाद के बारे में अवगत कराया। जिस पर एमएलसी पीड़ित को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इसी क्रम में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे परिवार संपर्क अभियान के अंतिम दिन उन्होंने अपने पैतृक गांव तेतारपुर समेत गौरी आदि जगहों पर योगी सरकार के तीन साल व मोदी सरकार के 1 साल पूरे होने पर उनके कार्यों का बखान किया। साथ ही पीएम की पाती घर-घर जाकर बांटी। इस मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय, सैदपुर मण्डल अध्यक्ष डॉ. अश्वनी पाण्डेय, मण्डल महामंत्री सुधीर पाटिल, अनूप जायसवाल अनुराग, जिपं सदस्य मार्कण्डेय सिंह, हिमांशु सिंह, सूर्यांश जायसवाल, अनुपम पाण्डेय, अशोक चौबे, पंकज श्रीवास्तव, विनीत जायसवाल, धीरज सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले भर में भाजपाजनों ने चलाया परिवार संपर्क अभियान, बताई सरकार की उपलब्धि
कुवैत में पति की तबीयत खराब होने पर पत्नी ने पीएम समेत विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर की उपचार कराने की मांग, मनोज सिन्हा से भी लगाई गुहार >>