भ्रष्टाचार ने लील ली नई नवेली सड़क, निर्माण के एक सप्ताह में ही उखड़ गई पिच रोड, लोग कह रहे ऐसा



संदीप गिरि की खास खबर



सैदपुर। क्षेत्र के भिखईपुर से सियावां तक की सड़क निर्माण के एक सप्ताह में ही क्षतिग्रस्त होनी शुरु हो गई है। आलम ये है कि सड़क की गिट्टियां तक उखड़ने लगी हैं। जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है। करीब 1200 मीटर की ये सड़क वर्षों से क्षतिग्रस्त थी। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था। क्षेत्रीय जनता की मांग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत इसका निर्माण एक सप्ताह पूर्व हुआ। जिसमें करीब 100 मीटर सड़क निर्माण का कार्य भी नहीं किया गया। वहीं निर्माण के समय गुणवत्ता खराब होने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। लेकिन ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों की बात दरकिनार कर मनमाने ढंग से सड़क का निर्माण करा दिया। नतीजा ये हुआ कि अब सड़क की पिच उखड़ने लगी है। इस बाबत गिरीश सिंह, श्रीकांत सिंह, दिलीप सिंह, लालबहादुर यादव, देवनारायण गिरि आदि ने ठेकेदार की मनमानी बताते हुए कहा कि इसमें स्वीकृत करीब 100 मीटर सड़क का निर्माण भी नहीं किया गया है। उन्होंने इस अधूरे व भ्रष्टाचारयुक्त सड़क की पुनः मरम्मत कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते दूषित पानी पीने को विवश हुए लोग, बीमारी फैलने की जताई उम्मीद
21वें शहादत दिवस पर याद किए गए कारगिल के अमर शहीद कमलेश यादव, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि >>