दुल्लहपुर : जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते दूषित पानी पीने को विवश हुए लोग, बीमारी फैलने की जताई उम्मीद





दुल्लहपुर। क्षेत्र के डिल्ला तालभीतर गांव में हैंडपंप इन दिनों गंदा पानी उगल रहा है, जिसके चलते लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। गांव के राजभर बस्ती, दलित बस्ती व यादव बस्ती में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप या जल निगम के पंप से इन दिनों पीला और दूषित पानी निकल रहा है। कहा कि पानी की जांच के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। जिसके चलते हम वही पानी पीने को विवश हैं। गांव निवासी जयहिंद यादव, बृजेश यादव, शिवचंद, रामलाल, अंबिका, कल्पनाथ यादव, जोखू यादव, चंद्रिका राम, लोचन राम आदि ने कहा कि अगर जल्द ही हमें इस पानी से निजात नहीं दिलाई गई तो संभव है कि कोई संक्रामक बीमारी गांव में फैल जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लॉक डाउन के बाद अब शुरू होने लगे स्वास्थ्य अभियान, सितंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान-2020 का पहला चरण
भ्रष्टाचार ने लील ली नई नवेली सड़क, निर्माण के एक सप्ताह में ही उखड़ गई पिच रोड, लोग कह रहे ऐसा >>