छत के रास्ते जिला जेल से फरार पॉक्सो कैदियों को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर किया गिरफ्तार, दो जेलकर्मी निलंबित, गर्मी से घबराहट का बहाना करके आए थे बैरक से बाहर
गाजीपुर/खानपुर। स्थानीय जिला जेल से शनिवार की देररात दो बंदी रसोई के रास्ते फरार हो गए। जिसके बाद जिले भर के प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दो कर्मियों को निलंबित करके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर वापस जेल में डाल दिया। खानपुर थानाक्षेत्र के गोपालपुर में बीते 21 मई को नाबालिग किशोरी संग छेड़खानी करने के आरोप में गांव निवासी विकास यादव व हिमांशु यादव पकड़े गए थे। जिसके बाद शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जिला जेल में बंद किया था। इस बीच शनिवार की देररात दोनों ने गर्मी से घबराहट होने की शिकायत की। जिसके बाद दोनों को बैरक से लाकर खुली हवा में रखा गया था, इस बीच देररात करीब 2 या 3 बजे संभवतः रसोई के रास्ते वो छत पर पहुंचे और फिर पेड़ से उतरकर फरार हो गए। घटना की जानकारी अगले दिन जेल प्रशासन को तब हुई जब कैदियों की गिनती शुरू हुई तो दोनों कम मिले। जिसके बाद जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। अधिकरियों को जानकारी होते ही जांच के लिए मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उनकी तलाश तेज करते हुए वहां तैनात दो बंदीरक्षकों को निलंबित कर दिया गया। इस बीच पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिया। खानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश गोमती नदी के रास्ते फरार होने की जुगत में चोरी छिपे पहले अपने घर पर पहुंचे और वहां से कपड़े आदि लेकर गाजीपुर की सीमा से बाहर निकलकर वाराणसी भागने के चक्कर में राजवाड़ी पुल पहुंचे, जहां मुखबिर की सूचना पर दोनों को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।