ट्रक चलाते हुए बीमार हुआ चालक सड़क किनारे लेटा, कोरोना के संदिग्ध होने की बात से हड़कंप के बाद पुलिस ने जांच को भेजा अस्पताल





जमानियां। नगर के स्टेशन बाजार के मदनपुरा मार्ग पर सोमवार की सुबह सड़क किनारे लेटे बीमार अधेड़ ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने कोरोना मरीज समझकर होहल्ला शुरू कर दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसे अस्पताल भेजा। सोमवार की सुबह करीब 7 बजे एक बीमार अधेड़ सड़क किनारे लेट गया। जिसके बाद लोगों ने अपने हिसाब से उसके कोरोना मरीज होने की बात करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वो जौनपुर के बरसठी के सरसा का है और वो ट्रक चलाता है। वो गाजीपुर की तरफ गिट्टी उतारने आया था, इस बीच उसके सिर पर अचानक दर्द व बुखार शुरू हो गया। जिसके बाद वो लोगों से दवा की दुकान पूछ रहा था, जिसके बाद यहीं पर लेट गया था। बहरहाल इसके बाद पुलिस ने चिकित्सकों को बताया, जिसके बाद 108 एंबुलेंस से उसे जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। इस बाबत पीएचसी के डा. रूद्रकांत ने बताया कि वो संदिग्ध लग रहा है, जिसके बाद उसे जांच के लिए जिले पर भेजा गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छत के रास्ते जिला जेल से फरार पॉक्सो कैदियों को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर किया गिरफ्तार, दो जेलकर्मी निलंबित, गर्मी से घबराहट का बहाना करके आए थे बैरक से बाहर
जमीनी विवाद में दो भाईयों में जमकर चले लाठी डंडे, भाईयों समेत महिला की हालत गंभीर >>