लंच व इफ्तार पैकेट के बाद अब गरीब रोजेदारों की ईद को ‘हैप्पी’ करेंगे विधायक सुभाष पासी, 1000 रोजेदारों के लिए तैयार कराया कच्ची सेवईयों का पैकेट, रोजेदारों से की ये अपील
सैदपुर। लॉक डाउन के बाद से ही लगातार 56 दिनों तक 1000 गरीबों में भोजन व रमजान माह में ईद तक 1000 रोजेदारों तक इफ्तार के पैकेट भिजवाने वाले स्थानीय विधायक सुभाष पासी ने अब गरीब रोजेदारों तक ईद की सेवईं भेजने का भी इंतजाम कर दिया है। इसके लिए शनिवार को स्थानीय सपा कार्यालय स्थित सामुदायिक रसोई में 1000-1000 लंच पैकेट व इफ्तार पैकेट तैयार करने के बाद कर्मचारियों ने सेवई आदि के पैकेट भी भरने शुरू कर दिए। विधायक ने बताया कि क्षेत्र के 1000 गरीब रोजेदारों को चिह्नित करके उनमें ये पैकेट वितरित किए गए जाएंगे, ताकि ईद जैसे उनके प्रमुख पर्व पर लॉक डाउन का असर न पड़े। बताया कि लॉक डाउन के चलते गरीब तबके के लोगों के काम धंधे ठप पड़े हुए हैं, ऐसे में उन तक सेवईयां भिजवाकर रोजेदारों के चेहरे पर खुशी लाई जा सकती है। बताया कि हर पैकेट में एक किग्रा सेवई, एक किग्रा चीनी, एक गोला सूखा नारियल, तेल व लावा रखा गया है। इस दौरान विधायक ने सभी रोजेदारों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है। ऐसे में हम अगर कोरोना के वारियर नहीं बन सकते तो कम से कम कोरोना के कैरियर न बनें। इसलिए ईद को घर में रहकर ही आपसी मेलजोल से मनाएं और कोरोना से लड़ाई में सहयोग करें।