राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनोखी पहल, एक-एक मुठ्ठी करके जुटा लिया 125 कुंतल खाद्यान्न, अब गरीबों में होगा वितरण
जखनियां। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धपुरी जनपद के जखनियां खण्ड स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के घर-घर संपर्क कर एक मुट्ठी अनाज का सहयोग अभियान के तहत लगभग 125 कुंतल से अधिक खाद्यान्न एकत्रित कर लिया गया है। जिन्हें अब जरूरतमंदों को चिह्नित कर गोपनीय ढंग से उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उनकी इस कार्यप्रणाली पर संघ के साथ ही अन्य स्वयंसेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रांत के अन्य जनपद व मंडलों के स्वयंसेवकों को अनुसरण करने की बात कही है। आरएसएस जिला प्रचारक डॉ. सुरेश कुमार के निर्देश पर स्वयंसेवकों द्वारा लगातार एक पखवारे तक गांव-गांव घूमकर लोगों से एक-एक मुट्ठी अनाज का सहयोग मांगा गया। इस दौरान खंड के 39 गांवों में 1205 परिवारों से संपर्क कर स्थानीय स्वयंसेवकों ने 110 कुंतल गेहूं चावल के साथ ही 3 कुंतल खाद्य तेल समेत लगभग 125 कुंतल खाद्य सामग्रियां जुटा लीं। अब इस खाद्य सामग्रियों को जरूरतमंदों की सूची तैयार कर बिना किसी फोटोग्राफी के उन जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया। पूर्व जिला प्रचारक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि अपने स्थापना काल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बगैर किसी दिखावे के जन सहयोग से राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित संगठन है। देश के ऊपर आई किसी भी आपदा में स्वयंसेवक बढ़-चढ़कर भागीदारी ही नहीं करता बल्कि अपना सर्वस्व समर्पित करने को तैयार नजर आता है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लगे लाक डाउन के दौरान समाज मे तमाम ऐसे परिवार हैं जिनके व्यवसाय व आय के साधन बंद होने से खाद्यान्न के दिक्कत हो रहे हैं। ऐसे में अन्नदाता कहे जाने वाले किसान हमारे लिए मजबूत आधार का काम करते हैं। स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा गांव-गांव घूमकर किसानों के सहयोग से बड़ी मात्रा में खाद्यान्न जुटा लिया गया है। अब जरूरतमंदों की सूची तैयार कर उन्हें वितरित करने का प्रारंभ कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात जिन लोगों को खाद्यान्न वितरित किए जाने हैं समाज में किसी भी दशा में उनकी पहचान उजागर नहीं होने दी जाएगी जिससे सबका स्वाभिमान बना रहे। इस मौके पर सर्वेश पांडेय, आनंद कुमार मिश्र, डॉ जयप्रकाश सिंह, इंद्रजीत सिंह, एडवोकेट योगेंद्र सिंह, गणेश गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, चिंटू यादव, अंकुश गुप्ता, अशोक चौहान, अजय चौहान, अजय विश्वकर्मा, अजीत चौहान आदि रहे। ................................... जखनियां। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ता भी क्षेत्र के गरीबों में लगातार खाद्यान्न वितरित करने में जुटे हुए हैं। किसी भी पात्र का फोन आने पर वो पैकेट लेकर मदद को पहुंच जा रहे हैं। भाजपा नेता प्रमोद वर्मा ने कहा कि कहीं कोई भी जरूरतमंद, असहाय के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को फोन द्वारा सूचित करता है तो कार्यकर्ता उस घर तक जाकर उस जरूरतमंद को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हैं। दयाशंकर सिंह, अशोक गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, धर्मवीर राजभर, प्रशांत सिंह, पंकज सिन्हा, शिव शंकर चौहान, सत्यम आदि सहयोग कर रहे।