संविदाकर्मियों को नियमित कर्मी बनाने के लिए जमानियां विधायक ने उठाया बड़ा कदम, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग
ग़ाज़ीपुर। कोविड-19 महामारी से पूरा देश प्रभावित हो चुका है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम पूरी मुस्तैदी से लोगों को सेवा देने में जुटी हुई है। सेवा देने वाले इन लोगों में जहां नियमित कर्मचारी शामिल है वही संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी पूरी तल्लीनता के साथ इस महामारी में अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। ताकि आने वाले समय में हमारा प्रदेश कोरोना मुक्त हो सके। इन्हीं सब को देखते हुए गाजीपुर की जमानियां से विधायक सुनीता सिंह ने इनके कार्यों को देखते हुए इन्हें नियमित कर्मचारियों की तरह लाभ दिए जाने की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र 11 मई को लिखा है। जिसमें उन्होंने संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा जो योगदान इस महामारी में दिया जा रहा है उसे अतुलनीय बताया है। मुख्यमंत्री को संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह लाभ दिए जाने के संबंध में विधायक द्वारा पत्र लिखे जाने पर जिला अध्यक्ष संविदा कर्मचारी राघवेंद्र सिंह ने विधायक का आभार जताया है। बताते चलें कि यह मांग संगठन की तरफ से पिछले कई सालों से सरकार से लगातार की जाती रही है।