प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहे गुटखे और तम्बाकू, 3 गुना कीमत पर गुटखा व 5 गुना कीमत पर बेचे जा रहे तम्बाकू





खानपुर। लॉकडाउन में गुटखा खाकर थूकने की भयावहता के चलते पान मसाले आदि पर लगे प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र में गुटखा आदि धड़ल्ले से बिक रहे हैं। ये पान मसाला पहले से भी महंगे यानी दोगुने से ढाई गुने कीमतों पर बिक रहे हैं। पान विक्रेताओं ने भी अपनी दुकानों को बाजारों से हटाकर गांवों में स्थानांतरित कर लिया है। ऐसा पहली बार ही देखने को मिल रहा है कि तम्बाकू व खैनी की भी अवैध बिक्री हो रही है। लॉक डाउन के चलते इन दिनों तम्बाकू की फैक्ट्रियां बंद होने के चलते बाजार में गुटखे व तम्बाकू की मांग बढ़ गई है। लोगों की भारी मांग को देखते हुए खैनी और तम्बाकू तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। गांवों में गुटखे, तम्बाकू खैनी, सिगरेट, बीड़ी की कालाबाजारी जोरों पर है। इन्हें दो से लेकर 10 गुना अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। 10 रुपए का पाउच 40 से 50 रुपए में बेचा जा रहा है। जबकि गुटखे तीन से पांच गुना अधिक दाम पर बेचे जा रहे हैं। सिगरेट व बीड़ी चार से पांच गुना अधिक दाम पर बिक रहे हैं। बुजुर्गों के चिलम और हुक्के के लिए तम्बाकू के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं और तलब मिटाने के लिए ऊंची कीमत पर खरीद रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस की लाठियां भांजती तस्वीरों के बीच आई सराहनीय तस्वीर, तूफानी बारिश में उड़ गए टेंट, भीग गए लेकिन ड्यूटी से नहीं डिगे कदम
तेज रफ्तार पिकप को पास देने में खाई में पलटी ट्रक, बाल-बाल बचे लोग >>