पुलिस की लाठियां भांजती तस्वीरों के बीच आई सराहनीय तस्वीर, तूफानी बारिश में उड़ गए टेंट, भीग गए लेकिन ड्यूटी से नहीं डिगे कदम
खानपुर। लॉक डाउन के पालन के लिए कई बार सख्ती करने के क्रम में पुलिस की लाठी भांजती हुई तस्वीरें वायरल होने के बाद या उनसे पीड़ित भले ही कुछ लोग पुलिस को कोसते हों लेकिन कई बार पुलिस की ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो वास्तव में बेहद सुखद एहसास दिलाती हैं। सोमवार की रात में आए भीषण तूफान व बारिश के बीच सिधौना स्थित गोमती पुल पर तैनात पुलिसकर्मियों की ऐसी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। सोमवार को पुल पर वाराणसी से गाजीपुर में आने वालों की जांच के बीच देरशाम आई बारिश व तूफान भी पुलिसकर्मियों के पांव को डिगा नहीं सके। तूफान के समय सिधौना चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह पुलिसकर्मियों संग पुल के पास वाराणसी से आने वालों की चेकिंग कर रहे थे। तूफान ने उनके टेंट कुर्सियां उड़ा दिए, इसके बावजूद वो पूरी तरह से मुस्तैद रहे और वाहनों को चेक करते रहे, जिसमें वो पूरी तरह से धूल व पानी से सराबोर हो गए लेकिन वो वहां से नहीं हटे। कहा कि वाराणसी से भारी संख्या में आ रहे लोगों के दबाव को देखते हुए हम किसी भी अनैतिक प्रवेश को रोकने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। रविवार की रात पुल पार बैठे दर्जनों लोग बरसात शुरू होते ही जनपद में प्रवेश करने के लिए दौड़ पड़े, जिन्हें रोकने के लिए सभी पुलिसकर्मी तत्पर हो गए और उनका प्रवेश रोकने में कामयाब रहे।