बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए भारत जागृति फाउंडेशन ने लगवाया प्याऊ, लोगों ने बुझाई प्यास
सैदपुर। लॉक डाउन को तीसरी बार बढ़ाए जाने के चलते बहुत से मजदूर बाहर से पैदल या किसी भी साधन से चले आ रहे हैं। ऐसे में उनकी पेयजल की समस्या को देखते हुए रविवार को भारत जागृति फाउंडेशन ने गेस्ट हाउस के सामने 500 लीटर के टंकी की व्यवस्था की। वहां पर स्वच्छ पेयजल के साथ ही बिस्कुट, लाई आदि भी रखा गया है, ताकि उसे पीकर वो अपनी प्यास मिटा सकें। प्याऊ का शुभारंभ व्यवसायी संजय जायसवाल संजू व भोला गुप्ता ने बच्चे को पानी पिलाकर किया। कहा कि इस लॉक डाउन की घड़ी में राह चलते मजदूरों को पेयजल की भारी समस्या हो रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों को पहले दिन पानी के साथ ही बिस्कुट, नमकीन, गुड़ आदि दिया गया। इस मौके पर अनुराग जायसवाल, आलोक जायसवाल, अर्जुन चौधरी, आशीष लोहिया, राजेश गुप्ता, शन्ने सिद्दिकी आदि मौजूद थे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज