भाजपा नेताओं व छात्रनेता ने जरूरतमंदों में बांटे खाद्यान्न व सेनेटाइजर, निजी कोष से लगातार गरीबों में खाद्यान्न बांट रहे लेखपाल
बहरियाबाद। भाजपा सादात उत्तरी मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह सोनू द्वारा लॉक डाउन के बाद से ही ज़रूरतमंदों में खाद्य सामग्री व मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि का वितरण निरंतर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को ग्राम सभा गदाईपुर में घर-घर जाकर 500 मास्क और 500 सेनेटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर अरविंद सिंह, हरिकेश सिंह, गिरीश सिंह, उपेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, सौरभ सिंह आदि रहे। ................................. करंडा। यूपी कालेज छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में सोमवार को क्षेत्र के गरीबों में खाद्यान्न का वितरण किया गया। सोमवार को छात्रनेता ने क्षेत्र के 100 गरीब जरूरतमंदों को चिह्नित करके उनमें 10 दिनों के खाद्यान्न का वितरण किया। जिसमें 10 दिनों के लिए आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, आलू, मसाला, प्याज आदि के पैकेट थे। खाद्य सामग्री पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। इसके पश्चात सभी से शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। कहा कि ऐसा करके ही कोरोना से बचा जा सकता है। ................................. जंगीपुर। गरीबों में राशन वितरण करने के क्रम में सोमवार को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के कई हिस्सों में खाद्यान्न वितरण किया। जिसमें क्षेत्र के मानपुर में वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्र व जिला महामंत्री अवधेश राजभर के नेतृत्व में खाद्यान्न वितरित किया गया। इस मौके पर बिरनो मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर, हीरालाल कुशवाहा, किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष मारकंडेय प्रसाद गुप्ता, रमेश सिंह, अमित श्रीवास्तव आदि रहे। वहीं पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला मंत्री रंजू शर्मा ने जंगीपुर क्षेत्र की 50 महिलाओं में मास्क वितरित किया। ................................. नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर गांव के लेखपाल रमेश कुमार सोनकर ने चौथी बार सोमवार को 40 परिवारों में राशन किट वितरित किया। जिसमें चावल, दाल, आटा, आलू, तेल, मसाला, नमक आदि के पैकेट थे। लेखपाल ने बताया कि निजी स्तर पर बरहपुर गांव में सैकड़ों वनवासी, बाँसफोर व असहायों को 4 बार राशन वितरित किया जा चुका है। आगे भी मदद का भरोसा दिया।