गंभीर घटना को दावत दे रहे रेहड्डा मुहल्ले में जर्जर हो चुके विद्युत तार, सूचना देने के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई, टूटकर लबे रोड गिरा तार
सैदपुर। नगर के रेहड्डा में लगे विद्युत तार पूरी तरह से जर्जर होकर खतरे को दावत दे रहे हैं लेकिन विभाग की नींद नहीं खुल रही है। तार इस कदर जर्जर हो चुके हैं कि आए दिन टूटकर गिरते रहते हैं। रविवार की रात आई भीषण आंधी संग बारिश के दौरान तो स्थिति काफी भयावह हो गई, जिसमें तार आपस में रगड़ने लगे, जिससे तेज आवाज में चिंगारी निकलने लगी। जिससे सभी लोग डर गए। इस बीच मुहल्लेवासियों ने विभागीय कर्मचारियों को फोन किया लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। आखिरकार देररात तार टूटकर वहीं गिर गया, लेकिन संयोग अच्छा था कि आंधी तूफान होने की वजह से वहां पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मुहल्ले के लोगों का आरोप है कि घटना के बाबत विभागीय कर्मचारी को सूचना दी गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। गौरतलब है कि कई सालों पूर्व एक व्यक्ति पर तार टूटकर गिरने से करंट से उसकी मौत हो गई थी। मुहल्लेवासियों ने तार को बदलने की मांग की है।