प्रवासी बढ़ा रहे जिले की टेंशन, नंदगंज के बाद अब मरदह में मिला कोरोना पॉजिटिव, मुम्बई से आया था युवक, हॉट स्पॉट बनाकर सील किया गांव
मरदह। लंबे समय तक कोरोना मुक्त रहने के बाद एक बार फिर से जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव शुरू हो गया है। बीते 9 मई को नंदगंज के खिदिरपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार को मरदह के नसीरुद्दीनपुर में एक युवक कोरोना का पॉजिटिव मिला। पॉजिटिव मिले दोनों युवकों में सामान्य बात ये है कि दोनों ही बीते दिनों मुम्बई से आये थे जिसके बाद उनके स्वैब को जांच के लिए बनारस व गोरखपुर भेजा गया था। एसएमओ डॉ उमेश कुमार के अनुसार नसीरुद्दीनपुर निवासी युवक 5 मई को मुम्बई से एक कंटेनर में छिपकर आया था। जिसके बाद लोगों की सूचना पर विभाग ने 7 मई को जांच के लिए स्वैब भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई। एक तरफ सभी कोरोना के नए मरीज न मिलने की दुआ कर रहे थे तो आज नया मरीज मिलने पर जिलेवासियों में हड़कम्प की स्थिति बन गयी। रिपोर्ट आने के बाद उक्त युवक को इलाज के लिए भेज दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है और उक्त युवक से संपर्क में आने वाले लोगों को भी जांचा जा रहा है। वहीं नसीरूद्दीनपुर में कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद पूरे गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर उसे सील कर दिया गया है और वहां पर आवश्यक सामानों के होम डिलीवरी की तैयारी की जा रही है। बहरहाल लोगों में इस बात की चर्चा है कि बाहर से आने की छूट मिलने के बाद से ही मरीजों में इजाफा शुरू हुआ है। कहा कि प्रवासियों के संपर्क में आना खतरनाक है। जिला प्रशासन को ऐसे लोगों को सख्ती से क्वारंटाईन कराना चाहिए जबकि ज्यादातर जगहों पर कई बार सूचना देने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंच रही है।