लगातार जारी है बाहर से आने वालों का सिलसिला, क्वारंटाइन के निर्देश के बावजूद बाहर घूम रहे लोग





जखनियां। महानगरों से पैदल चलकर या किसी वाहनों से होकर क्षेत्रीय गरीब मजदूरों के जनपद आने का सिलसिला लगातार जारी है। हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली आदि राज्यों में जीविका के लिए जाने वाले मजदूरों के सामने लॉक डाउन के चलते भूखमरी की समस्या आने लगी तो वो अपने घरों की ओर रूख करने लगे। जिसे जैसी सहूलियत मिल रही है वो वैसे ही चल दे रहा है। पैदल या निजी वाहन से आने वाले लोगों से कोरोना फैलने के भय लोग सहमे भी हुए हैं। इनके आने के बाद प्रशासन द्वारा जांच के बाद उन्हें 21 दिन क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया जा रहा है लेकिन ज्यादातर लोग निर्देश की अवहेलना करके गांव में घूम रहे हैं। इसी क्रम में कृतिसिंहपुर गांव के प्रधान व प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष योगेश यादव ने गांव में शनिवार को गैर राज्य से आए दो लोगों को प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन किया गया है। बताया कि अन्य प्रधानों से भी अपील की गई है कि वो बाहर से आए लोगों के साथ दया भाव बरतें और सुरक्षित रखें। अगर लक्षण दिखते हैं तो तत्काल सूचित करके जांच कराएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोटेदार की जगह कोई और संचालित करता था कोटा, घटतौली की शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंचे अधिकारी, कोटेदार ने तुरंत दे दिया इस्तीफा
कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को भाजपा नेता ने किया सम्मानित >>