भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले भर में सैकड़ों जरूरतमंदों में बांटे खाद्यान्न के पैकेट





मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के नोनहरा स्थित हैंसी गांव स्थित दुर्गा मंदिर पर रविवार को भाजपा नेता हीरालाल कुशवाहा के नेतृत्व में गरीबों में खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस दौरान गांव के 55 गरीबों व दिव्यांगों में आटा, दाल, चावल आदि के पैकेट दिए गए। इसके अलावा नोनहरा थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर दिया गया। इस मौके पर संकठा प्रसाद मिश्र, रामनरेश कुशवाहा, धनेश्वर बिंद, मार्कंडेय प्रसाद गुप्ता, लहजू कुशवाहा, ओमप्रकाश अकेला, प्रमोद कुमार सिंह, रसराज पांडेय, बाबू राजभर, ग्राम प्रधान वीरेन्द्र कुमार आदि रहे। ................................... इसी क्रम में जंगीपुर के ताजपुर तथा विशुनपुर पिपरहीं के दर्जनों गांवों में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह व मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में राहत सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर जिला मंत्री राकेश यादव, दीपक विश्वकर्मा, मदन कुशवाहा, कुबेर कुशवाहा, शिवजी यादव आदि रहे। ...................................... बहरियाबाद। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को क्षेत्र के रायपुर गांव में 125 जरूरतमंदों में मोदी खाद्यान्न किट का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेन्द्र राय, अजय सहाय, अशोक पांडेय, आलोक सिंह, फैयाज अहमद, पंकज सिंह, रवि सिंह, श्यामणरायण राम, मुनिराज चौहान, प्रियंवदा मिश्र, रामाश्रय मिश्र आदि रहे। ............................... जखनियां। गरीबों में लगातार राहत सामग्री पहुंचाने के क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को आशीष श्रीवास्तव व शिवशंकर चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के तालगांव व होरिलपट्टी गांव में पूर्व में चिह्नित किए गए गरीबों में मोदी खाद्यान्न किट का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमोद वर्मा, किसान मोर्चा धीरेंद्र सिंह, व्यापार मंडल के अशोक गुप्ता, प्रशांत सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, सत्यम चौबे, पीयूष सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मदर्स डे स्पेशल : कैंसर के अंतिम स्टेज व गरीबी के बावजूद मां ने बेटे को बनाया राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी, कांस्य पदक पर कराया बेटे का कब्जा
दुस्साहस : कोटेदार की शिकायत करने पर 12 गरीबों को अपात्र बताकर निरस्त कराया गया राशन कार्ड, ठेला चालक को भी विभाग ने बताया अपात्र, पीड़ितों ने डीएम से की ये मांग >>