स्वच्छ व निर्मल नीर परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के विशेष सचिव, ग्रामीणों से की ये अपील
खानपुर। क्षेत्र के सादी भादी गांव में स्वच्छ व निर्मल नीर परियोजनाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण करने के लिए सोमवार की देरशाम प्रदेश सरकार के विशेष सचिव अच्छेलाल यादव पहुंचे। इस दौरान विशेष सचिव ने ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह को निर्माणाधीन पानी टंकी की गुणवत्ता के साथ मानकों की लगातार जांच करते रहने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने गांव मे बनाये गए सभी शौचालयों, प्रधानमंत्री आवासों आदि का बारीकी से मुआयना किया। पोखरे और तालाबों की जानकारी लेकर ग्रामीणों के साथ वार्ता की। जिसमें उन्होंने उन्हें अपने घरों में जल संचयन की विधि के बारे में बताते हुए पानी का सीमित उपयोग करने और पानी की बर्बादी के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीणों से आगामी मानसून में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों के सामने सहजन का पौधा जरूर लगाएं। कहा कि औषधीय गुणों से युक्त इस पेड़ की टहनी से लगायत पत्ती, फल और बीज भी हमारे लिए लाभदायक है और ये कई रोगों के उपचार में भी काम आता है। इस दौरान टीम में जिला परियोजना निदेशक, बीडीओ सैदपुर धर्मेश चंद्र पांडेय, लेखपाल श्वेता सिंह, ग्राम सचिव विकास यादव आदि मौजूद थे।