एक ही घर में आए दो अंतरराष्ट्रीय पदक, बहन ऋषिता के स्वर्ण के बाद अब ऋषि ने झटका ‘विदेशी’ कांस्य





सैदपुर। सादात ब्लाक के पिपनार गाँव निवासी ऋषि राय ने हैदराबाद में आयोजित ’द्वितीय ओपन इंडिया ग्रेड वन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता’ में कांस्य पदक जीतकर जनपद समेत पूरे क्षेत्र का नाम प्रदेश व देश में पताका फहराया है। ऋषि ने 73 किग्रा के जूनियर बालक वर्ग में यह कारनामा कर अपने खेल जीवन का पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता है। इसके पूर्व ऋषि ने मेजबान टीम के अलावा नेपाल को हरा कर क्वार्टर फाइनल का बाउट जीता था लेकिन सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाड़ी के सामने बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद उसने प्रतियोगिता को 4-7, 6-7, 9-3 से गंवा दिया। जिसके कारण उसे कांस्य से ही संतोष करना पड़ा। ऋषि ने इस प्रतियोगिता से पूर्व राज्य स्तर पर लखनऊ, बुलन्द शहर, बिजनौर, बरेली में आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। इसके अलावा भी उसने राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर में रजत, राजस्थान में स्वर्ण, तृतीय कैडेट नेशनल भुवनेश्वर में रजत व पंजाब आर्म्स पुलिस सेंटर में स्वर्ण पदक जीतकर अपने पदकों की सूची में इजाफा किया था। इसके अलावा उसने अभी हाल ही में ऑल इंडिया साईं नेशनल में रजत पदक जीता है। गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में ऋषि राय के बेसिक कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषि वर्ष 2016 में उनके संपर्क में आया और उसकी बेतहरीन लंबाई को देखकर उन्होंने एक झटके में ताइक्वांडो प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू कर दी। इसके एक ही वर्ष 2017 से ही ऋषि ने मेडलों झटकने शुरू कर दिए। बताया कि इस शानदार उपलब्धि को देखते हुए इसी वर्ष भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ रीजन के अधिकारियों ने ऋषि का चयन एसटीसी के खेल छात्रावास में कर लिया है। गौरतलब है कि ऋषि की छोटी बहन ऋषिता राय भी वर्तमान सत्र की नेशनल चैम्पियन है। ऋषिता ने इसी माह चेन्नई में आयोजित चतुर्थ कैडेट नेशनल और द्वितीय ऑल इंडिया साई नेशनल में स्वर्ण पदक जीतर पूरे देश का नाम रोशन किया था। ऋषिता फिलहाल अब भी कोच अमित कुमार सिंह के निर्देशन में गैबीपुर स्थित एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही है और आगामी जुलाई में जॉर्डन में आयोजित तृतीय कैडेट एशियन चैम्पियनशिप के ट्रायल की तैयारी में जोर शोर से जुटी हुई है। वहीं पेशे से किसान ऋषि के पिता अरविंद राय और माता रेनू राय ने बताया कि मेरे दोनों बच्चे मेरे और अब पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन चुके हैं। कहा कि उनके कारण हमारे परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन हुआ है। बच्चों की इस उपलब्धि के लिए उन्होंने कोच अमित कुमार सिंह को बधाईयां भी दीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा के पिछड़ा प्रकोष्ठ सदस्य वीरेंद्र यादव उर्फ बौना बाबा का हृदयगति रूकने से निधन, पूरे क्षेत्र में शोक
सूखे ताल तलैया, इतिहास बने कुएं, गिरते जा रहे भूगर्भ जलस्तर के कारण मचा क्षेत्र में हाहाकार >>