नकली टिकट बनाने वाले दो जालसाज चढे रेलवे पुलिस के हत्थे, भेजे गये जेल



नकली टिकटों का धन्धा करने वाले दो जालसाजों को पकडने में रेलवे पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।



गोरखपुर जी.आर.पी. के दिशानिर्देश पर औंड़िहार आर.पी.एफ. के एन.के. मीणा ने अपने स्टाफ के साथ नकली टिकट बनाने की सूचना पर सतीश इण्टरप्राइजेज, चहनियाँ जिला चन्दौली से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया। लम्बी तफ्तीश के बाद उन्होंने नकली टिकट बेचते हुए सतीश कुमार सिंह पुत्र पी.एन. सिंह निवासी ग्राम हृदयपुर पोस्ट बलुआ जिला चन्दौली तथा मनीष कुमार यादव पुत्र बी. यादव निवासी ग्राम लुट्ठा पोस्ट चौबेपुर जिला वाराणसी को रंगे हाथ धर दबोचा। पकड़े गये लोगों के पास से कुल 54 नकली टिकट जिनमें 6 अनयूज्ड और 48 प्रयोग किये जा चुके टिकट तथा 21,380 रुपए नकद बरामद किये गए। इसके अलावा एक लैपटॉप, एक कम्प्यूटर मॉनिटर, एक सी.पी.यू., एक प्रिंटर, दो की-बोर्ड, दो माउस, एक लेमिनेशन मशीन, चार मोबाइल फोन, छः ए.टी.एम. कार्ड, दो चेक बुक, एक पास बुक, तीन डोंगल, तीन पेनड्राइव, चार पी.ओ.एस. मशीन और तेरह टिकट विवरण सम्बन्धी रजिस्टर भी बरामद किए गए। उक्त अभियुक्तों पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डी.एल.डब्ल्यू. की सुविख्यात रामलीला का मंचन आज से
मोटर जलने से जलापूर्ति बाधित, स्वच्छ पानी के लिए भटक रहे बहरियाबाद के लोग >>