सैदपुर : मामूली विवाद में युवक को सीने में गोली मारने वाला बेटा अपने पिता के साथ बहरियाबाद रोड से गिरफ्तार, असलहा बरामद





सैदपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे पूर्व मामूली विवाद में पूर्व प्रधान के पोते को गोली मारने के आरोपी युवक सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बहरियाबाद रोड से मुख्य आरोपी साहिल यादव अजय को पकड़ लिया और थाने ले आई। वहीं दूसरे आरोपी व घायल अनिल यादव उर्फ सिपाही को पुलिस ने अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने गोली मारने में प्रयुक्त अवैध असलहा भी बरामद कर लिया है। मैनपुर गांव के पूर्व ग्रामप्रधान माधव यादव के पोते सुगम यादव व लूढ़ीपुर के पूर्व ग्रामप्रधान शिवपूजन यादव पोते साहिल उर्फ अजय यादव के बीच दो दिनों पूर्व ताड़ी पीने के दौरान विवाद हुआ था। जिसके बाद बुधवार को सुगम के बड़े भाई शुभम यादव पुत्र जय हसनपुर डगरा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित मिठाई की दुकान पर साहिल से घटना का कारण पूछ रहा था। उसी समय दोनों में विवाद शुरू हो गया और मारपीट होने लगी। ये देखकर दुकान के सामने स्थित साहिल की गिट्टी बालू की दुकान पर बैठे उसके पिता अनिल यादव उर्फ सिपाही तत्काल दौड़कर वहां पहुंचे और मारपीट बढ़ गई। इसी बीच अचानक साहिल ने असलहा निकालकर शुभम में दाहिने सीने में गोली मार दी। जिससे वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। इधर गोली लगने के बाद भी मारपीट होती रही और शुभम अचेत होकर गिरा रहा। इसके बाद शुभम को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी रेफर किया गया है। जहां ऑपरेशन किया गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है। घटना के बाद मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल व उसके पिता अनिल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी कोतवाल प्रतापनारायण यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध असलहे को बरामद कर लिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म करने का फरार चल रहा आरोपी धितुआ मोड़ से गिरफ्तार