सादात : पत्नी से हुआ विवाद, गुस्से में पति ने खा लिया जहर, मौत के बाद मचा कोहराम, बिना पुलिस को सूचना दिए हुआ अंतिम संस्कार


सादात। नगर के वार्ड दो में युवक ने पत्नी से विवाद के बाद जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर के वार्ड 2 निवासी 25 वर्षीय उक्त युवक की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी। जिसके बाद उसे एक साल का एक संतान भी है। उसका किसी बात पर पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने जहर खा लिया। कुछ ही देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे आनन फानन में लेकर अस्पताल भागे। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए शव को लेकर वापस आ गए और बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बाबत एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं है, दिखवाते हैं।