गाजीपुर : परिवार परामर्श केंद्र ने फिर से मिलाए 6 परिवार, सकुशल कराई गई विदाई





गाजीपुर। जिले के परिवार परामर्श केंद्र में शिविर लगाया गया। जहां महिला सहायता प्रकोष्ठ ने शिविर में आए 11 मामलों की सुनवाई की। इस दौरान प्रकोष्ठ की टीम ने आपसी समझौता करते हुए लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे 3 जोड़ों को एक कराने में प्रमुख भूमिका निभाई। दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत कर सहमति से विदाई कराई। वहीं 2 मामलों में सब कुछ ठीक होने के बाद उनके मामले बंद कर दिए गए। वहीं 3 मामलों में सफलता न मिलने पर विधिक कार्यवाही का सुझाव देकर उनके मामले बंद कर दिए गए। शेष 3 मामलों में अगली तारीख तय की गई। इस मौके पर कमरूद्दीन, प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, आरक्षी अभिलाषा, रागिनी चौबे, होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : यूनियन बैंक ने गांव में लगाया शिविर, क्षेत्र प्रमुख ने लोगों को दी जानकारी
सादात : रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मों पर हैंडपंप खराब होने से यात्रियों का बुरा हाल, नहीं नसीब हो रहा पेयजल >>