जखनियां : यूनियन बैंक ने गांव में लगाया शिविर, क्षेत्र प्रमुख ने लोगों को दी जानकारी


जखनियां। क्षेत्र के गौरा खास गांव में ‘बैंक चला गांव की ओर’ योजना के तहत यूनियन बैंक की शाखा द्वारा एग्री राइज आउटरीच योजना शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र प्रमुख संजय सिन्हा ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में जिले के लीड बैंक होने के नाते यूनियन बैंक के माध्यम से तमाम प्रकार की योजनाएं लागू कर लोगों को लाभान्वित करवाया जा रहा है। जखनियां के ग्रामीण विकास अधिकारी संजय कुमार ने बैंक की योजनाओं को गिनाते हुए सभी के लाभ की बिंदुवार जानकारी दी। कहा कि किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जैसे तमाम प्रकार के लाभ हैं। बताया कि इस योजना के माध्यम से लिया गया लोन 1 वर्ष के अंदर जमा करने पर लाभार्थी को मात्र चार प्रतिशत ब्याज देना होता है। इसके अलावा नियमित लेनदेन करने पर एक लाख 60 हजार तक का लोन किसान को बिना गारंटी के देने की भी सुविधा दी गई है। बताया कि डेयरी फार्म, एग्रीकल्चर यंत्र आदि जैसे बड़े लोन के लिए अब किसी को भटकना नहीं होगा। इसके लिए शाखा में कार्य दिवस में अन्य जानकारियां ले सकते हैं। शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने बैंक सखी, बैंक मित्र व महिला संगठनों का आह्वान करते हुए कहा कि बैंक से तमाम दर्जनों योजनाएं सस्ते और सुगमता से जो भी लोन मिलने हैं, उन्हें प्रसारित कराकर गांव के बैंक ग्राहकों को अब साहूकारों के चंगुल में जाने से रोकें। शिविर में जखनियां व जलालाबाद की शाखाओं द्वारा दर्जनों ग्राहकों को ऋण स्वीकृत कर प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर उप क्षेत्र प्रमुख आशीष कुमार, ग्रामीण विकास अधिकारी गौरव कुमार, एडीओ एग्रीकल्चर रामभरोस राजभर, रामप्रताप पांडे, अजीत सिंह, अवधेश यती, विंध्याचल कन्नौजिया, बिंदेश्वरी सिंह, अनिल, अरविंद आदि रहे।