नंदगंज : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म करने का फरार चल रहा आरोपी धितुआ मोड़ से गिरफ्तार





नंदगंज। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के फरार चल रहे आरोपी को धितुआ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। एसआई लालता प्रसाद यादव को सूचना मिली कि पॉक्सो एक्ट का फरार चल रहा आरोपी कहीं भागने के लिए धितुआ मोड़ पर खड़ा है और जल्दी किया जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है। जिसके बाद एसआई कां. वीरेंद्र मिश्र व रवि कुमार को साथ लेकर वहां गए और आरोपी को घेरकर पकड़ लिया और थाने लाए। उसने अपना नाम मनीष बिंद पुत्र रामजी बिंद निवासी बरठी बताया। उसके खिलाफ कई माह पूर्व ही पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था, जिसमें वो फरार चल रहा था। उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने फरार चल रहे बदमाश को धामूपुर चट्टी से किया गिरफ्तार
सैदपुर : मामूली विवाद में युवक को सीने में गोली मारने वाला बेटा अपने पिता के साथ बहरियाबाद रोड से गिरफ्तार, असलहा बरामद >>