नंदगंज : फरार चल रहा बदमाश पहलवानपुर पुलिया से गिरफ्तार


नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने फरार चल रहे एक वांछित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पहलवानपुर पुलिया पर चेकिंग की और वहां से एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। उसने अपना नाम फेकू बिंद पुत्र सुमेर बिंद निवासी कानाडीह, खिजिरपुर, फतेउल्लापुर बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ बरहट के मुन्नीलाल राम ने मुकदमा दर्ज कराया था। टीम में एसआई संतोष यादव व कां. मधुरेंद्र कुशवाहा रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज