करंडा : जातिसूचक शब्द प्रयोग करने पर एडीओ पंचायत को पंचायती राज निदेशक ने किया सस्पेंड, आरोपी ने कही ये बात





करंडा। स्थानीय ब्लॉक के एडीओ पंचायत द्वारा बीते दिनों की गई जातिसूचक टिप्पणी के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। जिले के भाजपा अनुसूचित मोर्चा की शिकायत पर पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं एडीओ पंचायत उदित नारायण यादव ने कहा कि उन्होंने इस मामले में उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश लिया है। एडीओ पंचायत पर आरोप है कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों से जातिसूचक और अपमानजनक भाषा में बात की। जिसके बाद मामला भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार तक पहुँचा और उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायती राज निदेशक को एडीओ पंचायत के खिलाफ लिखित शिकायत की। जिसके बाद मामले की गंभीरता समझते हुए निदेशक ने तत्काल निलंबन पत्र जारी करते हुए एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया। जबकि इस मामले में एडीओ पंचायत ने बताया कि उक्त मामले में उन्होंने बीते 23 अप्रैल को ही उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले रखा है। ऐसे में अब देखना है कि क्या होता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो बाइक सवारों की हालत गंभीर, कार लेकर चालक फरार
सादात : पत्नी से हुआ विवाद, गुस्से में पति ने खा लिया जहर, मौत के बाद मचा कोहराम, बिना पुलिस को सूचना दिए हुआ अंतिम संस्कार >>