गोरखपुर : गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आधा दर्जन चिकित्सा इकाईयों का किया गया निरीक्षण, दिया निर्देश





गोरखपुर। जिले की चिकित्सा इकाईयों में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए दो दिनों में आधा दर्जन से अधिक इकाईयों का निरीक्षण किया गया है। इस कार्य में तकनीकी सहयोग मिल सके, इसके लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) और जपाइगो की दो सदस्यीय टीम को भी इन इकाईयों को दिखाया गया। टीम के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने भी इन इकाईयों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इन संस्थाओं के तकनीकी सहयोग से सही संदर्भन और गुणवत्तापूर्ण आवश्यक जांचों (डाइग्नोसिस) की दिशा में काम किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि डॉ गरिमा और डॉ संजय की टीम को साथ लेकर बुधवार को उन्होंने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कालेपुर, पिपराईच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पिपराईच ब्लॉक के अगया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दौरा किया। टीम के दोनों सदस्य पिपराईच ब्लॉक के महराजी आयुष्मान आरोग्य केंद्र भी गये। टीम ने वहां पर ओपीडी, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, नियमित टीकाकरण समेत सभी सेवाओं की स्थिति को देखा और मौजूद लाभार्थियों के रिकॉर्ड को भी समझा। इसी क्रम में गुरूवार को टीम ने जिला अस्पताल और भटहट ब्लॉक के कर्महा बुजुर्ग गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को देखा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ टीम ने बैठक भी की है। दो दिन के निरीक्षण के निष्कर्षों के आधार पर प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। सीएमओ डॉ झा ने बताया कि इस निरीक्षण और भावी कार्ययोजना का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य सेवाओं में मनपसंद चुनाव का अधिकार लाभार्थी को प्राप्त हो सके। उन्हें नजदीकी केंद्र पर इलाज मिले और पास में उपलब्ध सेवाओं के लिए भीड़भाड़ में भटकने की जरूरत न पड़े। लाभार्थी के लिए अपेक्षित सेवा और जांच हेतु सही स्थान पर उनका संदर्भन हो और उन्हें समस्त सेवाएं सुविधाजनक माहौल में मिल सकें। जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय और संबंधित चिकित्सा इकाइयों पर उनके प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की मदद से टीम की विजिट सफल हुई। डॉ झा ने बताया कि यथाशीघ्र प्रभावी कार्ययोजना को अंतिम रूप देकर काम शुरू कर दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मों पर हैंडपंप खराब होने से यात्रियों का बुरा हाल, नहीं नसीब हो रहा पेयजल
जंगीपुर : लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा बदमाश गिरफ्तार >>