जमानियां : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत, साथी की हालत गंभीर





जमानियां। थानाक्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित बाईपास रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार की देरशाम 7 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। बूढ़ाडीह निवासी चंदन पासी 25 अपनी मां का इलाज कराकर गांव छोड़ने गया था। उन्हें छोड़कर वो अपने दोस्त रामसेवक कल्लू 28 के साथ बाइक से स्टेशन स्थित उसके होटल पर जा रहा था। अभी वो क्रासिंग के पास था कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे सामने से भीषण टक्कर मार दी। जिसमें सिर में गंभीर चोट लगने से चंदन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआहै।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : ‘ऐसे चलेगी रिश्तेदारी’ कहकर जीजा बनकर साइबर ठग ने व्यापारी से मंगवा ली मनचाही रकम, व्यापारी के उड़े होश
गाजीपुर : पदाधिकारियों व शक्तिकेंद्रों के गठन को लेकर हुई बैठक, पर्यवेक्षक ने दिया निर्देश >>