करीमुद्दीनपुर : घर के अहाते में सो रहे अधेड़ की हत्यारों ने की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, मचा हड़कंप


करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के डेहमा गांव में बीती रात अपने घर के अहाते में बने कमरे में सो रहे अधेड़ की पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी गई। सुबह घटना का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाबत अब तक कुछ सुराग नहीं लग सका है। गांव निवासी 50 वर्षीय जयप्रकाश गोंड भीषण गर्मी से परेशान होकर रोज की तरह अपने घर के अहाते में बने कमरे में सो रहे थे। इस बीच रात में ही किसी समय हत्यारों ने अंदर घुसकर उनकी हत्या कर दी और नृशंसता से बांस से उन्हें बुरी तरह पीटा। सुबह घटना का पता चलने पर हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि संभवतः पहले हत्यारों ने गला दबाया होगा, जिससे वो बेहोश हो गए होंगे और फिर हत्या की पुष्टि के लिए उन पर बांस से बुरी तरह से वार किया गया होगा। बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और लोगों से पूछताछ कर रही है।