गाजीपुर : जिले के नामी गिरामी होटल अतिथि कांटिनेंटल में लगी आग, मचा हड़कंप





गाजीपुर। नगर स्थित सैनिक चौराहे के पास स्थित एक नामी गिरामी होटल की रसोई में आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। घटना के बाद होटल कर्मियों ने फुर्ती व समझदारी दिखाते हुए होटल में मौजूद यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया। नगर के होटल अतिथि कांटिनेंटल के सबसे उपरी तल पर किचन मौजूद है। इस बीच मंगलवार की सुबह उसमें काम के दौरान अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे काफी दूर से भी आग की लपटें दिख रही थीं। इस बीच दमकल को सूचना देकर होटलकर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए होटल में मौजूद आग बुझाने वाले यंत्रों से आग बुझाना शुरू कर दिया गया और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। कुछ ही देर में दमकल की टीम पहुंची, लेकिन उसके पूर्व ही आग पर काबू पाया जा चुका था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : अब घरों में पक्षियों को पालने के शौक के चलते आप जा सकते हैं जेल, ये उपाय करके कानूनी फंदे से बचेगी गर्दन
करीमुद्दीनपुर : घर के अहाते में सो रहे अधेड़ की हत्यारों ने की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, मचा हड़कंप >>