मोहम्मदाबाद : एसडीएम कोर्ट में मुकदमे में बहस कर रहे अधिवक्ता को आया हार्ट अटैक, मौत के बाद मचा हड़कंप





मोहम्मदाबाद। क्षेत्र के अमरूपुर गांव निवासी अधिवक्ता की एसडीएम न्यायालय में एक मुकदमे की बहस करने के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांव निवासी उदयशंकर राय 57 एसडीएम कोर्ट में एक मुकदमे में बहस कर रहे थे। इस बीच अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वहीं गिर गए। जिसके बाद उन्हें फौरन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार भांवरकोल स्थित जोगावीर श्मशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र विवेक राय ने दी। इधर उनके निधन के बाद मोहम्मदाबाद बार एसोसिएशन ने शोक सभा की। जहां दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस मौके पर उनके छोटे भाई व अधिवक्ता जयशंकर राय सहित वीरेंद्र सिंह, कृष्णानंद राय, कृष्णमुरारी राय, राजेश राय, आनंद राय, हरिनारायण सिंह, अशोक तिवारी, विश्वनाथ पांडेय, कृपाशंकर राय, सीताराम राय, जयराम तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अराजक तत्व ने आवारा सांड को किया घायल, पशुप्रेमी ने लोगों के सहयोग से किया उपचार, लोगों से की अपील
गाजीपुर : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर का फीता काटकर खुद रक्तदान को लेट गए डीएम, समाज को दिया बड़ा संदेश >>