गाजीपुर : ‘सिर्फ छोटे हमलों से दिख गई पाकिस्तान की औकात, जिस दिन अपने असली रूप में आया भारत, दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा पाकिस्तान’


गाजीपुर। पाकिस्तान की नापाक करतूतों और भारत में हो रहे जिहादी हमलों के खिलाफ व भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के समर्थन में आर्य समाज और आर्य वीर दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही भारत द्वारा किए गए हमलों को लेकर शौर्य दिवस भी मनाया। इस दौरान गायत्री नगर फाटक, नखास, चीतनाथ, प्रकाश टॉकीज, मिश्र बाजार जैसे व्यस्त चौराहों पर पाकिस्तानी झंडे सड़क पर चिपकाकर भारत माता की जय बोलते हुए लोग उन्हें पैरों तले रौंद रहे थे। उन झंडों से होकर वाहन गुजर रहे थे। आर्य समाज के दिलीप आर्य ने कहा कि पाकिस्तान के इस्लामी जिहादी हिंदुओं से नफरत करते हैं और भारत में बैठे गद्दार उनका साथ देते हैं। कहा कि जो हमारे धर्म के आधार पर हमें मारते हैं, उन्हें कुचलना ही सच्चा प्रतिशोध है। आर्य वीर दल के नितिन अग्रहरि ने कहा कि भारत का हर सच्चा नागरिक अब इन जिहादियों के खिलाफ एकजुट हो चुका है। कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर छोटे हमले करके ही उसकी असली औकात दिखा दी है। जिस दिन भारत ने अपना असली रूप दिखाया, उस दिन पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा। इस मौके पर धर्मेंद्र जायसवाल, वरुण प्रकाश गुप्ता, नितिन आनंद, रविराज गुप्ता, सुशील वर्मा, कुंवर रुपेश कुमार, रामनिवास मौर्य, आनंद गुप्ता, अजय चौरसिया, विनय वर्मा आदि रहे।