देवकली : बिजली विभाग की कुंभकर्णी नींद, मुड़ियार सहित दर्जनों गांवों में 5 दिनों से गायब है बिजली, पानी के लिए भी लोग हुए परेशान





देवकली। क्षेत्र के मुड़ियार सहित आसपास के दर्जनों गांवों में बीते 5 दिनों से बिजली पूरी तरह से गायब है। जिसके चलते गांव के लोगों का बुरा हाल है। सैदपुर विद्युत उपकेन्द्र से मुड़ियार सहित आसपास के दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति होती है। बीते रविवार को पूरे क्षेत्र में आंधी-तूफान आया था। जिसके चलते जगह-जगह पेड़ जड़ों से उखड़कर गिर गये थे। इसके चलते कई जगहों पर मुख्य तार टूट जाने से बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई थी। लेकिन अब इस घटना के 5 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक विद्युत सेवा बहाल नहीं की जा सकी है। जिससे दर्जनों गांवों से बिजली गायब है और लोग अंधकार में रहने को विवश हैं। इस दौरान पेयजल के लिए भी लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं मोबाइल चार्ज न होने लोगों का एक दूसरे से संपर्क कट गया है। इसके बावजूद विद्युत विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। विद्युत सप्लाई न होने से शादी विवाह के सीजन में लोगों को भारी परेशान हो रही है। वहीं कृषि कार्य भी बाधित है। गेहूं मड़ाई का काम भी अधर में लटका हुआ है तो सिंचाई के अभाव में खेतों में सब्जियां सूख रही हैं। आलम ये है कि सैदपुर-भितरी मार्ग पर पांच दिनों से टूटा हुआ तार सड़क पर पड़ा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ‘सिर्फ छोटे हमलों से दिख गई पाकिस्तान की औकात, जिस दिन अपने असली रूप में आया भारत, दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा पाकिस्तान’
जखनियां : यूनियन बैंक ने गांव में लगाया शिविर, क्षेत्र प्रमुख ने लोगों को दी जानकारी >>