गाजीपुर : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर का फीता काटकर खुद रक्तदान को लेट गए डीएम, समाज को दिया बड़ा संदेश





गाजीपुर। विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर शुक्रवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गाजीपुर के तत्वावधान में गोराबाजार स्थित जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने पहले फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने स्वयं ही रक्तदान कर लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया। लोगें से कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, जिससे अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के आईसीयू व इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया और चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्रा, सीएमओ डॉ. सुनील पांडे, उप प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. नीरज पांडे, सीएमएस डॉ. राजेश सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. केके सिंह, आईएमएस के प्रेसिडेंट डॉ बावन दास, रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोहम्मदाबाद : एसडीएम कोर्ट में मुकदमे में बहस कर रहे अधिवक्ता को आया हार्ट अटैक, मौत के बाद मचा हड़कंप
गाजीपुर : ‘सिर्फ छोटे हमलों से दिख गई पाकिस्तान की औकात, जिस दिन अपने असली रूप में आया भारत, दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा पाकिस्तान’ >>