सैदपुर : अब जल्द मिल सकती है तरवनियां के लोगों को सौगात, रेलवे ने दी अंडरपास की उम्मीद, करीब 15 हजार लोग होंगे लाभान्वित





सैदपुर। नगर को तरवनियां से जोड़ने के लिए अब अंडरपास बनने की उम्मीद जग गई है। सांसद से लगायत विधायक तक की सुस्ती के बाद इसके निर्माण के लिए रेलवे खुद आगे आया है। नगर निवासी व्यक्ति द्वारा आरटीआई लगाने के बाद रेलवे ने इसका जवाब दिया है। सैदपुर नगर के बंगला बाबा स्थल पर पटरी पार तरवनियां क्षेत्र पड़ता है। लेकिन वहां के लोगों को या तो अवैध रूप से पटरी पार करके जाना पड़ता है, या फिर करीब 2 से 3 किमी की दूरी से घूमकर बहरियाबाद रोड से होते हुए जाना पड़ता है। जिसके चलते लोगों को काफी समस्या होती है। सिर्फ 5 फीट की रेल पटरी की दूरी न तय कर पाने के चलते एंबुलेंस हो या बाइक सवार, सभी लोगों को करीब 2 से 3 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। जिससे कई बार मरीजों को काफी समस्या होती है। पटरी के दूसरी तरफ करीब 4 से 5 गांव के हजारों लोग हैं, जो यहां पर अंडरपास की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। यहां पर अंडरपास बन जाने से दूसरी तरफ के लोग कम दूरी में ही सीधे नगर से जुड़ जाएंगे। यहां पर अंडरपास निर्माण बीते साल लोगों ने रेलवे से मांग की थी। जिस पर रेलवे द्वारा बताया गया कि अगर सांसद या क्षेत्रीय विधायक इसके लिए पत्र दें तो निर्माण कार्य हो सकता है। 2024-25 सत्र में कार्य प्रस्तावित भी हो गया है। जिसके बार नगर निवासी लोग सांसद व विधायक तक भी पहुंचे लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने हजारों लोगों के सीधे लाभ वाले इस कार्य में रूचि लेना पसंद नहीं किया, जिसके चलते कार्य प्रस्तावित होने के बावजूद स्वीकृति न मिलने से कार्य नहीं हो सका। इस मामले में नगर निवासी प्रदीप जायसवाल ने आरटीआई लगाया तो रेलवे के सह मंडल इंजीनियर एके पांडेय ने जवाब देते हुए बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में ही प्रस्तावित होने के बावजूद कार्य की स्वीकृति न मिल पाने से कार्य नहीं हुआ। जिसके चलते पुनः उक्त कार्य स्थल पर अंडरपास का निर्माण कराने के लिए कार्य को प्रस्तावित कराया जा रहा है। बता दें कि इस अंडरपास के बन जाने से पटरी पार बसे करीब कई गांव के करीब 15 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : घर के अहाते में सो रहे अधेड़ की हत्यारों ने की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, मचा हड़कंप
सैदपुर : बंगाल में हिंदुओं की हत्या व ममता बनर्जी के खिलाफ हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को दिया राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक >>