सादात : बहरियाबाद के कंचनपुर में दबंगों ने मामूली बात पर गेहूं काट रहे किसान की बेरहमी से पीटकर की हत्या, मचा कोहराम





सादात। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी वृद्ध किसान को दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर नृशंस हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी 65 वर्षीय किसान शंकर यादव शनिवार को अपने खेत में गेहूं के फसल की कटाई कर रहे थे। इसी बीच उनका एक मनबढ़ पट्टीदार सन्नी भी वहां पहुंच गया। वहां उन दोनों में किसी बात पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद मनबढ़ पट्टीदार सनी आवेश में घर पहुंचा और लाठी-डंडा लेकर अपने भाई सौरभ व मां सुनीता के साथ खेत पर पहुंचा। इधर बारिश और तूफान के अनुमान के चलते शंकर का हाथ बंटाने के लिए परिजन व कुछ अन्य लोग खेत में आकर फसल कटवा रहे थे। उसी समय सनी ने अपनी मां व भाई के साथ मिलकर शंकर यादव को लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसमें वो गम्भीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए वृद्ध को लेकर मिर्जापुर के पीएचसी ले गए। जहां से रेफर कर दिया गया तो वो उन्हें लेकर सैदपुर सीएचसी आये। यहां बसे भी उन्हें रेफर कर दिया गया तो उन्हें लेकर वाराणसी जा रहे थे लेकिन देररात में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। इधर घटना के बाद हत्यारे घर छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद मृतक की पत्नी तारा देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक शंकर अपने पीछे 4 पुत्र छोड़ गए हैं। जिनमे से 2 बाहर रहते हैं। पुत्रों ने बताया कि पिता की मानसिक हालत थोड़ी अस्थिर थी, जिससे वो किसी को भी कुछ बोल देते थे। घटना के बाबत मृतक के पुत्र संजय ने तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : हैवान बने कलयुगी पिता ने सो रही 4 साल की सगी बेटी संग किया दुष्कर्म, लोकलाज के भय से मामले को दबाना चाह रहे थे परिजन
देवकली : गांव चलो अभियान के तहत पूर्व विधायक ने घर-घर जाकर बांटा हैंडबिल, गिनाई उपलब्धियां >>