गाजीपुर : गहमर कोतवाल को एसपी ने किया लाइन हाजिर, भुड़कुड़ा से गहमर गए शैलेश मिश्र व भुड़कुड़ा गए डीपी सिंह


गाजीपुर। गहमर थाने के कोतवाल अशेषनाथ सिंह पर एसपी का प्रकोप बरस ही पड़ा और उन्होंने उनकी कार्यप्रणाली के चलते उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। वहीं कोतवाली की कमान एसपी ने भुड़कुड़ा कोतवाल रहे शैलेश मिश्र को सौंपी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए गहमर कोतवाल को लाइन हाजिर किया। वहीं भुड़कुड़ा से शैलेश मिश्र को गहमर का कोतवाल व धीरेंद्र प्रताप सिंह को भुड़कुड़ा की कमान सौंपी गई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज