सादात : रास्ते के विवाद में विपक्षी पर असलहे से फॉयर करने के आरोपी कॉलेज प्रबंधक सहित 3 पर मुकदमा दर्ज, 5 दिनों बाद पुलिस की दिखी सक्रियता





सादात। थानाक्षेत्र के पहाड़पुर में बीते दिनों फॉयरिंग की घटना में आखिरकार पुलिस ने निजी कॉलेज प्रबंधक सहित 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी अवनीश यादव व निजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय यादव से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में अवनीश यादव ने तहरीर देते हुए बताया कि बीते 17 मई की रात में इसी विवाद से खुन्नस खाए अजय यादव नसीरपुर निवासी सोनू यादव व मंजुई गांव निवासी राकेश यादव के साथ चार पहिया से मेरे घर के बाहर आए और मुझे देखकर अपने असलहे से मुझ पर फायर झोंक दिया। लेकिन संयोग अच्छा था कि अवनीश को घटना महसूस हो गई और वो जान बचाने के लिए घर में भागकर छिप गया। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया था। जिससे बदमाशों को भी फरार होने का मौका मिल गया। आखिरकार 5 दिनों दिनों बाद अब जाकर पुलिस ने इस मामले में प्रबंधक सहित तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : औड़िहार में तेज रफ्तार अज्ञात मारूति ने बाइक को मारी टक्कर, महिला व युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर
मरदह : काशीदास बाबा की पूजा के पूर्व 4 लाख वोल्ट के करंट से मौत के बाद पूरे गांव में पसरा मौत का सन्नाटा, एक साथ 4 चिताएं जलते ही चीत्कार उठा गांव >>