जखनियां : नायब तहसीलदार द्वारा खड़े होकर बनवाई नाली को दबंग शिक्षक ने तुड़वाया, अब डीएम के आदेश पर सख्त चेतावनी संग फिर बनी नाली


जखनियां। क्षेत्र के कटयां गांव में पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली को दबंग किस्म के गांव निवासी शिक्षक द्वारा क्षतिग्रस्त कर पानी रोक दिए जाने की ग्रामीणों की शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने मामले का समाधान कराया। गांव निवासी पेशे से शिक्षक सुनील यादव ने खुन्नस में नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे ग्रामीणों की नाली का पानी रूक गया था। ऐसे में पानी की निकासी न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। घटना के बाबत ग्रामीणों ने दबंग शिक्षक की शिकायत की थी तो नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मियों ने पूर्व में नाली बनवाकर समाधान करवाया था। इसके बावजूद शिक्षक पेशे के विपरीत जाकर दबंग सुनील यादव ने जबरदस्ती नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद तो ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर नाली को पुनः क्षतिग्रस्त करने की शिकायत की। इसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और एसडीएम को मौके पर जाकर निरीक्षण कर समाधान कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद एसडीएम रवीश गुप्ता ने क्षतिग्रस्त की गई नाली को बनवाने का निर्देश दिया और सख्ती से कहा कि अगर नाली को दबंगों ने दोबारा क्षतिग्रस्त किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित राजस्वकर्मी रहे।