देवकली : चांड़ीपुर में विधायक निधि से बन रही नाली में पाई गई घटिया ईंटें, भ्रष्टाचार के आरोप पर पीडी ने एक्सईएन से मांगी रिपोर्ट


देवकली। ब्लॉक क्षेत्र के चांड़ीपुर गाँव में सड़क किनारे विधायक निधि से बन रही नाली में घटिया ईंटों के प्रयोग का मामला सामने आया है। वीडियो में ईंटों की हालत देखकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। सदर विधायक जैकिशन साहू की विधायक निधि से हो रहे उक्त नाली निर्माण में भ्रष्टाचार की चर्चाओं के बीच स्थानीय ग्रामीणों ने दबी जुबान में इसका विरोध शुरू कर दिया है। ठेकेदार राकेश यादव की देखरेख में कराए जा रहे निर्माण कार्य में बेहद खराब ईंटों का खुलेआम प्रयोग हो रहा है। जिसके चलते गुणवत्ता और मानक को लेकर अपनाई जाने वाली पूरी प्रक्रिया केवल एक छलावा बनकर रह गई है। नाम न आने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि भ्रष्टाचार का यह खेल कार्यदायी संस्था और ठेकेदार सहित अधिकारियों की मिलीभगत से ही चल रहा है। इस मामले में परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईएन को पूरे प्रकरण की जाँच कर आख्या देने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में कुछ ईंटें खराब पाई गई थीं, जिन्हें हटवाया जा रहा है। कहा कि नुकसान की भरपाई कार्यदायी संस्था से की जाएगी। इसके लिए भुगतान में कटौती की जाएगी।