जमानियां : दबंगों ने बेटी संग खड़ी महिला को पीटकर किया घायल, जान लेने की दी धमकी, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


जमानियां। थानाक्षेत्र के बूढ़ाडीह निवासिनी महिला ने दबंगों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। गांव निवासिनी आरती देवी ने थाने में तहरीर दी। बताया कि बीते 17 मई की शाम को वो अपने घर के बाहर अपनी बेटी के साथ मौजूद थी। उसी समय दबंगों ने वहां आकर गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया। इसके बाद उसे घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने चारो दबंगों के बारे में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज