गाजीपुर के मरदह में बिजली से जुड़ा दूसरा बड़ा हादसा, नरवर में काशीदास पूजा में हाईटेंशन करंट से सिपाही समेत 4 की मौत, कई झुलसे, योगी ने जताया शोक





मरदह। थानाक्षेत्र के नरवर में पंथी सुरेन्द्र यादव द्वारा अपने घर पर आयोजित किए गए काशीदास बाबा के पूजन करहा कार्यक्रम के पूर्व प्रदेश की सबसे दुखद घटना घट गई और बुधवार की सुबह 7 बजे वहां लगाए गए लंबे बांस के चलते ऊपर से गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के करंट से 4 लोगों की मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई लोग झुलस गए। घटना के बाद पूरे जिले में कोहराम मच गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। सभी पीड़ितों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बीते साल मार्च के पहले पखवारे में भी हाईटेंशन तार से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें शादी के लिए जा रही बारातियों से भरी बस पर तार टूटकर गिर गया था। उसमें जहां मौके पर ही 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी, वहीं दर्जन भर लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। उसके बाद भी कुछ झुलसे लोगों की मौत हुई थी। आज फिर ये हादसा उसी थानाक्षेत्र में करीब 14 माह बाद हुआ है। नरवर गांव निवासी पंथी सुरेंद्र यादव के घर पर काशीदास बाबा पूजा के लिए तैयारियां की जा रही थी। जिसके लिए मंडप भी बनाया गया था। उसमें लगा बांस काफी लंबा लगा दिया गया था और वो बांस ऊपर से गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से छू गया और उसके जरिए उतरे हाईटेंशन करंट में गांव के कई लोग चिपक गए। इस दौरान पूजा शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आए यूपी पुलिस के सिपाही 29 वर्षीय रविन्द्र यादव कल्लू सहित उसके सगे भाई 23 वर्षीय गोरख यादव, 35 वर्षीय छोटेलाल यादव व 19 वर्षीय अमन यादव की जहां करंट से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 16 साल के अभिरिक यादव सहित 32 वर्षीय संतोष यादव व 30 वर्षीय जितेंद्र यादव गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को बांस से चिपका देखकर वहां मौजूद कुछ हिम्मती युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए सूखे डंडे से मारकर सभी को अलग किया और उन्हें अलग किया, जिससे 3 की जान बच सकी। इसके बाद सभी को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया और तीनों को गंभीर हाल में मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। हर कोई भागकर मौके पर पहुंच गया। वहीं कई थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही एसडीएम संजय यादव भी पहुंच गए। घटना के बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट करते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इधर घटना के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, कृष्ण बिहारी राय, अवधेश राजभर, राकेश यादव, मनोज सिंह, चतुर्भुज चौबे आदि मऊ के जिला चिकित्सालय में पहुंचे और वहां भर्ती गंभीर रूप से झुलसे लोगों से मिलकर उनका हाल जाना और बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों से वार्ता की। इसके बाद पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे और जल्द पोस्टमार्टम प्रक्रिया करने की बात कही। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोभनाथ यादव, शशिकान्त शर्मा, धनेश्वर बिन्द, जिपं सदस्य शशिप्रकाश सिंह, विनोद गुप्ता, अजीत सिंह, प्रवीण पटवा, गुड्डू राजभर आदि पहुंचे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जवानों के शौर्य का गुणगान करने को निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा
बहरियाबाद : रायपुर के विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में बी. फॉर्मा तृतीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने अंतिम वर्ष के प्रशिक्षुओं को यादगार विदाई, कॉलेज को बताया परिवार >>