मरदह : काशीदास बाबा की पूजा के पूर्व 4 लाख वोल्ट के करंट से मौत के बाद पूरे गांव में पसरा मौत का सन्नाटा, एक साथ 4 चिताएं जलते ही चीत्कार उठा गांव





मरदह। थानाक्षेत्र के नरवर में बुधवार को बाबा काशीदास की पूजा के आयोजन की तैयारियों के दौरान मंडप में हरा बांस लगाने के दौरान 4 लाख वोल्ट का हाईटेंशन करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। उनकी मौत व पोस्टमार्टम के बाद उनके शवों को गांव लाया गया। गांव में शव के आने के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। मर्माहत लोगों का करूण क्रंदन सुनकर हर किसी की आंखें नम हो जा रही थीं। बता दें कि बुधवार को पंथी सुरेंद्र यादव द्वारा काफी बड़े स्तर पर बाबा काशीदास की पूजा का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें सपा नेता शिवपाल यादव के भी आगमन की सूचना थी। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा व विधायक ने भी लिया था। पूजा के लिए मंडल सजाकर वहां हरा बांस गाड़ दिया गया था लेकिन पंथी ने उसमें आम का पल्लव बांधने के लिए बांस को दोबारा निकलवाया और उसमें पल्लव बांधकर दोबारा बांस गाड़ने के दौरान 15 मीटर का वो बांस 4 लाख वोल्ट के हाईटेंशन तार से छू गया और उसमें उतरे करंट से यूपी पुलिस के कांस्टेबल समेत 4 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। उनके पोस्टमार्टम के दौरान पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भी भारी भीड़ जुटी हुई थी। शव को जब गांव लाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया हर कोई साथ हो लिया। वहीं जब श्मशान घाट पर एक साथ सभी की चिताएं चलीं तो जैसे पूरा गांव चीत्कार उठा। घटना के अगले दिन भी पूरे गांव में मौत का सन्नाटा पसरा रहा और मातमी माहौल बना रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : रास्ते के विवाद में विपक्षी पर असलहे से फॉयर करने के आरोपी कॉलेज प्रबंधक सहित 3 पर मुकदमा दर्ज, 5 दिनों बाद पुलिस की दिखी सक्रियता
देवकली : चांड़ीपुर में विधायक निधि से बन रही नाली में पाई गई घटिया ईंटें, भ्रष्टाचार के आरोप पर पीडी ने एक्सईएन से मांगी रिपोर्ट >>