सादात : एसवीएम इंका में बच्चों ने की कई विभिन्न गतिविधियां, बालक वर्ग में बोस व बालिका में लक्ष्मीबाई समूह प्रथम


सादात। गर्मियों की छुट्टियों में विभाग के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के समग्र विकास तथा नई खोज, खेल-खेल में सीखने के लिए 21 मई से 10 जून तक समर कैम्प आयोजित किया जाना है। इस कड़ी में बहरियाबाद स्थित एसवीएम इंटर कालेज में समर कैम्प का आयोजन किया गया। पहले दिन विभिन्न गतिविधियां कराई गईं। इस दौरान योगा एवं व्यायाम कराया गया। साथ ही मैं हूं देशज, मैं हूं लेखक के माध्यम से स्वपरिचय दिया गया। वहीं रस्सा कशी, म्यूजिकल चेयर, रस्सी कूद आदि खेलों का भी आयोजन कराया गया। बालक वर्ग के बोस ग्रुप व बालिका वर्ग में लक्ष्मीबाई ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रबंधक अजय सहाय, प्रधानाचार्य रामप्रकाश राम, रामपलट, नेसार अहमद फैज, विनोद यादव, अमरेन्द्र मिश्रा, राजेश गुप्ता, प्रकाश राम, पराग श्रीवास्तव आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज