सादात : तमंचे की नोक पर हुई लूट का खुलासा, 2 जिलों का वांछित लुटेरा लूट के माल के साथ बरेहता पुलिया से गिरफ्तार





सादात। सादात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार की दोपहर साढ़े 12 बजे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों बिजरवां के पास एक व्यक्ति से तमंचे की नोक पर उसकी सोने की चेन लूट ली गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि अंतर्जनपदीय व दो जिलों का वांछित लुटेरा बरेहता पुलिया से होकर गुजरने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने बरेहता पुलिया पर छापेमारी कर उसे धर दबोचा और गिरफ्तार कर थाने ले आयी। जहां उसके पास से पुलिस को पूर्व में लूटी गई सोने की चेन सहित एक अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़ा गया लुटेरा बेहद कुख्यात निकला। उसने अपना नाम मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी बघरा, अव्वल, तरवां आजमगढ़ बताया। उसके खिलाफ आजमगढ़ के तरवां सहित ग़ाज़ीपुर के सैदपुर, भुड़कुड़ा, सादात आदि थानों में गम्भीर धाराओं में कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। वो आये दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। उसने बताया कि उसने अपने खर्च आदि के लिए चेन लूटी थी और इसी वजह से वो अपराध करता था। गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में मखदुमपुर चौकी इंचार्ज अविनाश मणि तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : एसवीएम इंका में बच्चों ने की कई विभिन्न गतिविधियां, बालक वर्ग में बोस व बालिका में लक्ष्मीबाई समूह प्रथम
रेवतीपुर : गोमांस के लिए गोवंशों की तस्करी कर रहे दो शातिर तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने एक को मारी गोली >>