सैदपुर : जैनपुर व बहेरी में दो युवकों ने खा लिया जहर, हालत बिगड़ने पर किया गया रेफर


सैदपुर। थानाक्षेत्र के जैनपुर गांव में 27 वर्षीय युवक ने व खानपुर के बहेरी गांव में 23 वर्षीय युवक ने परिजनों की डांट से आहत होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर फौरन सैदपुर सीएचसी आए, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। दोनों घटनाएं मंगलवार की देररात में हुईं। पहली घटना खानपुर के बहेरी में हुई। गांव निवासी 23 वर्षीय एक युवक को उसके परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया। जिससे उसने घर में रखे अत्यधिक विषैले पदार्थ को खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर सीएचसी आए, जहां हालत गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना जैनपुर गांव में हुई, जहां 27 वर्षीय युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजन उसे सीएचसी लाए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों युवकों के परिजनों ने बताया कि अब उन दोनों की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है।