सैदपुर : आग में पैर पड़ने से वृद्ध गंभीर रूप से झुलसे, हालत गंभीर


सैदपुर। थानाक्षेत्र के रावल गांव में आग में पैर पड़ जाने के कारण एक वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गए। उपचार के लिए उन्हें फौरन सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। गांव निवासी 62 वर्षीय मिथिलेश यादव पुत्र स्व. खुद्दी यादव घर में ही कुछ काम कर रहे थे। किसी काम के चलते आग जलाई गई थी और असावधानी के चलते उनका बायां पैर आग में पड़ गया और वो गंभीर रूप से झुलस गए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज