सैदपुर : औड़िहार के न्यू लीलावती अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट के चलते फिर से बची मृतप्रायः वयोवृद्धा की जान, परिजनों ने जताया आभार


सैदपुर। वेंटिलेटर सहित अन्य सुविधाओं के चलते जिले के श्रेष्ठ अस्पतालों में शुमार हो चुके औड़िहार के सादी भादी मोड़ स्थित न्यू लीलावती अस्पताल में चिकित्सकों ने वेंटिलेटर के चलते एक और जान बचाई है। जिसके बाद मृतप्रायः हाल में मां को अस्पताल लाने वाले परिजन अब बेहद खुश हैं और आभार जताते हुए अस्पताल से गए। क्षेत्र के खरौना निवासिनी 90 वर्षीय वृद्धा दौलता देवी बीते दिनों चक्कर आने से गिर गईं। इसके बाद उनकी अन्य बीमारियों के चलते उनकी हालत बेहद गंभीर हो गईं और वो मृतप्रायः हो गईं। ये देखकर उनके पुत्र वीरेंद्र, फूलचंद, सुरेंद्र आदि बेहद चिंतित हो गए और मां के बेहतर उपचार के लिए फौरन उन्हें लेकर न्यू लीलावती अस्पताल आए। प्रबंधक नितेश यादव ने बताया कि डॉ, राजीव यादव ने डॉ. जेके पांडेय आदि के साथ तत्काल उनकार उपचार शुरू किया और उनकी जान बचाने के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा। इसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ और बेहतर उपचार करके उनकी जान बचाई जा सकी। जिसके बाद उनके पुत्रों ने चिकित्सकों सहित स्टाफ नर्स आंचल यादव आदि का आभार जताया और मां को साथ ले गए।